200+ {Romantic} Love Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend

Love Status In Hindi For Boyfriend | Love Status In Hindi For Girlfriend | Love Status In Hindi | Romantic Status For Boyfriend | Romantic Status For Girlfriend | Hindi English Status: Girlfriend and Boyfriend these two are the one who supports and shares there each and every emotion, feelings, and problems they encounter within their life and act 's like a power to each other. Maybe, the meaning of these two words can be different for many people out there but for those who understand the meaning and purity of these words, are truly in love.

This Relationship allows and enhances's them to come together and make each other better. It’s not all about me, world or you, and it’s not all about them, but it is something more than we think. It all depends on their likes, dislikes, decision, and relationship. What we should is to Support them in their visions, decisions, Choices, and dreams. This relationship will absolutely be Making them better. This relationship Challenge both of them to go beyond average and push of their limits. Pull out the greatest from within each other. All you need is God and each other in strong relation. Forget what the world thinks.

Viral Jatt

Love Statuses will not only help you in express your desire or feeling to each other but will also increase love and bonding's between you ever created. You can easily show your love by updating statuses in the name of your loving one. Get our Love Status In Hindi For Boyfriend | Love Status In Hindi For Girlfriend | Love Status In Hindi | Romantic Status For Boyfriend | Romantic Status For Girlfriend | Hindi English Status and set as your statuses on Facebook and Whatsapp.

Love Status in Hindi For Girlfriend | Love Status In Hindi | Hindi English Status | Romantic Status For Girlfriend


" पिघल सा जाता हूँ तेरी तस्वीर देख कर, जरा छू कर बताना कहीं में मोम तो नही!! "
" तुम्हें चलना ही कितना है सनम, बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!! "
" मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो चाहो तो महसूस कर लो!! "
" ना ये चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए, मुझे सिर्फ तुम्हारी ये झलक चाहिए!! "
" कमी नहीं थी मेरे अपनों की, फिर क्यों वो अजनबी मेरे दिल में बस गया!! "
" यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो, ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है!! "
" कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते, देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है!! "
" इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया!! "
" मेरी लिखी किताब मेरे हाथों में थमा कर बोली, इसे पढ़ लो मुहब्बत करना सीख जाओगे!! "
" तेरी चाहत में हम रुस्वा सरे बाजार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए!! " 
" इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे, सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!! "
" मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो, ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो!! "
" हम तो शायर थे, पर शायरी ही भूल गए इस इश्क़ में!! "
" इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से कहाँ!! "
" चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!! "
" तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे!! "
" तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो!! "
" कोई फूलो से करता हे प्यार कोई काँटों से, हम उनसे करते है प्यार जो हम से करते हे प्यार!! "
" सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता!! "
" मुहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता!! "
" मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!! "
" क्यो ना गुरूर करूँ मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!! "
" अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!! "
" बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है!! "
" कितनी मासूम सी है ख्वाहिश है आज मेरी कि, नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ!! "

Love Status In Hindi For Boyfriend | Love Status In Hindi For Girlfriend | Love Status In Hindi | Romantic Status For Boyfriend | Romantic Status For Girlfriend | Hindi English StatusFinding the perfect Girlfriend and Boyfriend would be like finding a needle in a haystack–so difficult that you’d think it’s impossible, but with patience and determination, you can. This is well said by the peoples that a "loving heart is the beginning of all knowledge". If you are really in love, then you have and have to use these love status to share your emotions and feelings with the one you are in love with out there.

Love Status In Hindi For Boyfriend | Hindi English Status | Romantic Status For Boyfriend | Love Status In Hindi

" आँसू हमारी आँखो की क़ैद मे थे, बस तेरी याद आए ओर इन्हे ज़मानत मिल गई!! "
" तू नाराज़ ना रहा कर हमसे, तुझे वास्ता है उस खुदा का, एक तेरा चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है!! "
" लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मे जब-जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है!! "
" दर्द दिलों के कम हो जाते, मैं और तुम गर हम हो जाते!! "
" तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है, ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है!! "
" वो जो दूसरो के लिए दुआ करते हैं, दुआ खुद उसी की खुदा पूरा करता है!! "
" तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रही हूँ,, लिखती हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रही हूँ!! "
" आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबो मे, जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नही!! "
" जिस की सज़ा सिर्फ़ तुम हो, मुझे ऐसा कोई गुनाह करना हैं!! "
" कितने अनमोल होते हैं, ये यादो के रिश्ते, कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है!! "
" कम्बख़्त मुहब्बत भी क्या चीज़ है, मिले तो भी तकलीफ़ देती है, ओर ना मिले तो भी!! "
" तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये, तेरे इश्क में मेरी जान फ़ना हो जाय!! "
" एक गुज़ारिश है तुझसे ज़रा रुक के बरसना, आ जाए जब मेरा महबूब तो फिर जम के बरसना!! "
" बस इतनी सी उमर का तलबदार है, ना मरू तेरे पहले, ना जियू तेरे बाद!! "
" जिंदगी में तुम्हारी जरूरत दो बार होगी, एक अभी और दूसरी हमेशा के लिए!! "
" किस तरह छिपाऊँ तुम्हे दुनिया से में, मेरी तो रूह तक में समा चुके हो तुम!! "
" कुछ बात तो तुझ में भी है पगली, क्योंकि मुझे तुमसे मुहब्बत होना कोई इत्तेफाक तो नहीं!! "
" तेरी एक हंसी पे लुटाऊ सारी खुशी अपनी, तेरी एक हया पे ले जाऊं सारी ज़िंदगी!! "
" एक बार नज़र मिला कर तो देखो हमसे, दिल की धड़कन सांसो से महसूस हो जाएगी!! "
" तेरे मोहल्ले से एक बार गुजर क्या गए, हम तो बस तेरे मोहल्ले के होकर रह गए!! "
" जिंदगी मजे से गुजर रही थी, तुमसे मुहब्बत क्या हुई कि मिज़ाज ही रंगीन हो गए हमारे!! "
" झील सी गहरी आँखें हैं तुम्हारी, जी भर कर देखने दो बस यही ख्वाहिश हे हमारी!! "
" शर्म का पर्दा गिरा कर चला करो जानम, दुनिया बड़ी बेशर्म है कहीं मशहूर हो जाओगी!! "
" आँखें दुनियाभर में तुम्हें तलाश रही हैं, और तुम हो कि मेरे दिल में छिप कर बैठे हो!! "
" मेरे अजीज मेरी शायरी के दीवाने है, और हम तुम्हारे दीवाने है!! "
" हर पल दिल बेकरार रहता है, हर पल इस दिल को तेरा इंतजार रहता है!! "
" तुम समंदर हो, दिल मेरा दरिया हे साँसे चलती हे दिल में जो मेरे उसका तू ही तो जरिया हे!! "
" मेरे इस दिल मे तू जिस तरह समाई है, उस कशिश को तो खुदा भी अलग नही कर सकता!! "
" मुहब्बत कितनी है तुमसे ये तो वक्त ही बताएगा, भूल कर देखो हमें, तुम्हें एक पल भी सुकून ना आएगा!! "
" बहाने बना-बना कर आपसे बाते करते है, कैसे कहे के आप पर हम कितना मरते है!! "
" कोई किसी की आँखों को पसंद करता है, कोई किसी की जुल्फों को पसंद करता है, हम तो आपके दिल को पसंद करते है!! "

They are chosen out of thousands
 Love Status In Hindi For Boyfriend | Love Status In Hindi For Girlfriend | Love Status In Hindi | Romantic Status For Boyfriend | Romantic Status For Girlfriend | Hindi English Status
  etc. So that we can save your time.

Post a Comment

0 Comments