Best Positive Hindi Thought--jaan Arbaaj


रिश्ते खून के नही बल्कि एहसास के होते है
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने और
अगर एहसास न हो तो अपने अपने अजनबी होते है,

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्व है,
जो कहीं भी किसी अवस्था और किसी
काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता,


जो दिल के अच्छे होते है,दिमाग वाले अक्सर उनका
जम के फायदे उठाते है,

इस संसार में प्यार करने लायक दो वस्तुए है एक दुःख और दूसरा
श्रम | दुःख के बिना हिर्दय निर्मल नहीं होता और श्रम के बिना  मनुष्य का विकाश
नहीं होता


चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है और इंसानों की कीमत खोने के बाद

Post a Comment

0 Comments